परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों की मौजूदगी पर छापेमारी करने गई पुलिस को अपराधियों के बजाए खाली बोलेरो बरामद हुई। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर थाना लाया। इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई गांवों में मंगलवार की देर रात तक छापेमारी की लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। मामले में बुधवार को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कदम मोड़ समीप कुछ हथियारबंद अपराधी गोपालगंज जिले के बॉर्डर एरिया से प्रवेश कर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक अपराधियों को मिल गई। टीम के पहुंचने के पहले ही सभी अपराधी फरार हो गए। मौके से टीम ने एक बोलरो को लावारिस हालत में बरामद किया। इसके बाद बुधवार को थाना में बोलेरो के मालिक गाड़ी को छुड़वाने के लिए पहुंचा था, जहां बॉंड पर पुलिस ने गाड़ी को उसे सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पूछताछ के क्रम में बोलेरो के मालिक ने बताया कि उनकी गाड़ी भाड़े पर चलती है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बोलेरो को लावारिस हालत में बरामद किया गया। जिसमें हथियार के साथ कुछ अपराधियों के होने की सूचना थी, लेकिन कदम मोड़ से सिर्फ गाड़ी को बरामद किया गया। गाड़ी मालिक से पूछताछ कर गाड़ी का पेपर मांगा गया था, जांच के बाद गाड़ी को छोड़ दिया जाएगा। गया है जिसके आधार पर छोड़ने का प्रक्रिया होगी।
हथियारबंद अपराधियों की गिरफ्तारी को गई पुलिस को मिला खाली बोलेरो
विज्ञापन