परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में कर्मियों की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि दारौदा बीआरसी परिसर में 10 मई को दांरौदा विधानसभा सभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरण किया जाएगा, जिसमें पहचान बार पोलिंग पार्टियों के लिए नींबू पानी, स्वास्थ्य कैंप, हेल्पलाइन आदि की व्यवस्था रहेगी। विधानसभा क्षेत्र के 313 बूथ जिसमें दारौंदा, सिसवन एवं हसनपुरा प्रखंड के करीब दो हजार से अधिक मतदान कर्मी उपस्थित रहेंगे। इसमें राजकीय मध्य विद्यालय दारौंदा एवं अपग्रेड उच्च विद्यालय का 16 कमरे का उपयोग किया जाएगा। मैदान में बड़ा पंडाल बनाया जाएगा, कर्मियों के लिए पेयजल एवं भीषण गर्मी को देखते हुए नीबू पानी की शर्बत की व्यवस्था रहेगी, पंडालों में टीवी, पंखा, आदि की सुविधाएं रहेगी, 16 कमरों में बूथवार सीटें उपलब्ध रहेगी, वाहनों के ठहराव, सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था रहेगी। मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्पलाइन की शुरुआत होगा। बैठक में रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, राजू राय, विनोद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सोनी, नाजीर आदि उपस्थित थे।
सामग्री वितरण के दौरान पोलिंग पार्टियों को मिलेगा नींबू पानी का शर्बत
विज्ञापन