परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के 19 वार्डों के 33 बूथों पर रविवार को प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। इस प्रकार मुख्य पार्षद के 10, उपमुख्य पार्षद के 15 तथा 19 वार्ड पार्षद के 138 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। इस दौरान कहीं से कोई अपि्रय घटना की सूचना नहीं रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार बढ़ती गई। जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न नौ 9 बजे तक 11.47 प्रतिशत, 11 बजे तक 26.14 प्रतिशत, एक बजे तक 39.64 प्रतिशत, तीन बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।
हसनपुरा नगर पंचायत चुनाव के आब्जर्बर अनिल कुमार सिंह, इंजीनियर राजू कुमार व रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस तैनाते थे। 33 बूथों पर 99 ईवीएम से चुनाव कराया गया। इस दौरान कहीं भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली थी।
हालांकि 164 ईवीएम को रिज़र्व में रखा गया था ताकि चुनाव के समय कोई ईवीएम में किसी तरह की समस्या न हो। वहीं पीसीसीपी 16 तथा उनके सहयोगियों में 16 दंडाधिकारी भी तैनात थे। बता दें कि हसनपुरा नगर पंचायत के लिए 19 वार्डों में वार्ड पार्षद 138, मुख्य पार्षद 10 व उप पार्षद 15 प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम में बंद होकर सिवान डायट में भेजा गया। जहां 20 दिसम्बर को मतगणना की जानी है। वहीं पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान किसी की गिरफ्तारी नही की गई थी।