पंजवार एक शख्स की गलती ने पूरे प्रखंड को किया तबाह

0
corona virus

आयुक्त एवं डीआईजी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के पंजवार में एक शख्स की गलती से प्रखंड ही नही जिला को तबाह कर दिया । विदित हो कि बिहार के सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स ने अपने परिवार व गांव ही नहीं प्रखंड व जिला को तबाही के मंजर तक पहुचा डाला। मुखिया गोपाल सिह ने बताया कि विदेश से लौटा ये व्यक्ति आइसोलेशन में रहने के बजाय परिवार के साथ रहने लगा। जिससे परिवार की 17 महिलायें और 6 पुरूष कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। इस परिवार से संपर्क में आये कई और लोग संक्रमित हो सकते हैं। अब तक 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने उस परिवार के संपर्क में आने वाले 97 लोगों के ब्ल़ड सैंपल को जांचने के लिए भेजा है। सिह ने बताया कि पंजवार में कोरोना वायरस का भूकम्प आ गया है। गुरूवार को सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में ये मामला सामने आने के बाद बिहार प्रशासन को बेचैनी फैल गयी है। इस फैमिली के लोग पिछले दिनों में कई और लोगों के सपंर्क में आये हैं. उनके भी कोरोना का शिकार होने का खतरा हो सकता है। प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान करने में लगा है जो उस फैमिली के संपर्क में आये थे। उनकी जांच के बाद संक्रमित लोगों की तादाद और बढने की आशंका है। सीवान के जिलाधिकारी अमित पांडेय ने मीडिया को बताया कि रघुनाथपुर के 97 लोगों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिला प्रशासन ने उस गांव को सेनिटाइज कराने के लिए पटना से स्पेशल टीम को बुलवाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही बिडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंजवार में पाँजेटीभ की बढ़ोतरी को लेकर चौकसी बढा दी गई । उक्त गांव में सेन्टलाईजर का कार्य जारी । समय समय पर चिकित्सा टीम भेजी जा रही है । कोई आदमी घुमते दिखेगा तो कानुनी करवाइ की जायेगी । पुलिस की क्षेत्र के निगरानी के लिए बीएमपी तैनाती की गई है । उधर सारण के आयुक्त एवं डीआईजी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं बैरिकेडिंग के संबंध में कई निर्देश दिए हैं। वही क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है।