ग्रामीणों के सहयोग से तालाबों की हुई सफाई

0
gramin

परवेज अख्तर/सिवान : लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के दिन सूर्य को अर्घ्य देने के लिए क्षेत्र के कई तालाबों में पानी की एक बूंद नहीं है। प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के हसनपुरा गांव के ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए धन संग्रह कर बेकार पड़े पौराणिक तालाब का जीर्णोद्धार कराया एवं तालाब में छठ पूजा से पहले पानी छोड़ने की तैयारी में जुट गए। ग्रामीण नागमणि सिंह ने बताया कि तालाब तो गांव में है, लेकिन प्रशासन की उपेक्षा के कारण पानी विहीन हो अपना पहचान खो बैठा है। उन्होंने कहा कि इस तालाब को छठ पूजा के पहले सफाई कराने के लिए जेसीबी लगाया गया है। इस कार्य में उन्होंने पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह के सहयोग करने की बात कही। सफाई कार्य में लगे टुनटुन सिंह, अरुण सिंह,मुन्नू कुमार, राकेश राय,बृज सिंह ने बताया कि प्रशासन छठ घाट एवं तालाबों के जीर्णोद्धार के प्रतिसजग नहीं दिखी तो ग्रामीणों ने स्वयं इस कार्य को कर दिखाने को ठान रखा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali