पूजा पंडाल को ले लाइसेंस लेना जरूरी : एसडीओ

0
mandala

परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पूजा को ले रविवार को थाना परिसर में शांति समिती की बैठक एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। एसडीओ ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां-पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है उन सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के आयोजन समिति अपने-अपने पंडालों में 10 सदस्य बनाएं। उन्होंने नगर पंचायत को शहर की साफ सफाई का आदेश दिया। एएसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी पूजा अवधि तक पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही जगह जगह महिला पुलिस बल तैनात रहेगी। उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों से हर हाल में सभी पूजा समिति सदस्य 19 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, जेई नीरज कुमार,प्रो. सुबोध सिंह, जगदीश सिंह, ई अशोक कुमार, नप उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह,अभय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अंगद कुमार, मो. मुस्लिम,रिज्जवानुलाह उर्फ टुन्ना, खालिद हुसैन,दयाशंकर द्बिवेदी आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड जीबी नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष ललन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कई निर्देश दिए गए। इस मौके पर जदयू नेता करीम रिजवी, मुखिया वशिष्ठ प्रसाद, मुखिया अशोक शर्मा, माधो सिंह, ध्रुव लाल प्रसाद ,सरपंच मो. शहाबुद्दीन इत्यादि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali