परवेज अख्तर/सिवान: जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से तंग आकर शहर के आसी नगर के मोहल्वासियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने का एक नया तरीका अपनाया है। मोहल्लेवासियों ने प्रवेश द्वार पर ही सांसद और विधायक के लापता होने का पोस्टर बैनर लगाया है। इस पोस्टर पर साफ साफ लिखा गया है कि हमारे जनप्रतिनिधि लापता हैं। अगर कहीं मिले तो उन्हें आसी नगर भेजने की कृपा करें। वहीं जब दैनिक जागरण की टीम गई तो मोहल्लेवासियों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। नगर परिषद के दो वार्डों के बीच स्थित आसी नगर के मोहल्लेवासियों ने पोस्टर लगाकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का आरोप था कि जब से यह मोहल्ला रिहायशी हुआ तब से लेकर आज तक इस मोहल्ले की उपेक्षा की गई। यहां आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने आकर यहां एक भी विकास का काम नहीं किया। आज तक इस मोहल्ले में सड़क का निर्माण नहीं किया गया। इस कारण यहां आज भी पीसीसी के जमाने में ईंट करण का ही सहारा है। ना ही मोहल्ले में जलनिकासी के लिए नालियां बनाई गईं और ना ही जल नल योजना के लिए ही कोई काम किया गया। राजनीतिकरण कर इस मोहल्ले की उपेक्षा की गई। वार्ड छह और सात दोनों के क्षेत्र में आने वाले इस मोहल्ले में किसी भी वार्ड पार्षद द्वारा कोई काम नहीं कराया गया। इसके बाद विधायक और सांसद से इस ओर ध्यान देने की बात कही गई तो उन्होंने भी ढुलमुल रवैया अपना कर टालमटोल कर दिया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि समस्या पिछले 25 साल से मोहल्ला में है सड़क, नाला, पानी की समस्या है। इस वार्ड में सांसद व विधायक कभी भी नहीं आते हैं। डीएम से भी शिकायत किया गया लेकिन कोई भी कार्य नहीं हुआ। बरसात में सड़क पर पानी लगा जाता है। प्रदर्शन में रफीक अहमद, शहजाद, मो. नदीम खान, जरार अहमद, खालिद हुसैन, गुफरान मोजिब,कामरान अहमद, अमित यादव, रामेश चंद्रराम,अवधेश कुमार, अजित कुमार, रामपुकार, तारिक आजम, औरंग जेब, अरमान, मोहम्मद सोहेब, शहनवाज आदि मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सांसद व विधायक के लापता का पोस्टर लगा किया प्रदर्शन
विज्ञापन