- कई मोहल्लों में घंटों बाधित रही बिजली सप्लाई
- जंफर खोलकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में आई आंधी-बारिश से शहर के कई हिस्से के साथउ दर्जनों गांव में शुक्रवार को बिजली सप्लाई बाधित रही। रात एक बजे से जारी मूसलाधार बारिश व तेज आंधी से बिजली सप्लाई चरमरा गई है। सुबह चार बजे तक शहर समेत जिले के कई फीडर में ब्रेकडाउन हो गया। शहर के महादेवा, नई बस्ती, मालवीयनगर, जेपी चौक, चकड़ा मंडी, रामनगर, लक्ष्मीपुर, फतेहपुर, गौशाला रोड समेत कई मोहल्लों में घंटे बिजली बाधित रही। पूरे दिन बिजलीकर्मी ब्रेकडाउन खोजने में परेशानी रहे। जंफर खोलकर बारी-बारी से मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बहाल करने में बिजली कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। बिजली सप्लाई चरमराने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हैं। हल्की बारिश हो या हवा चलें, बिजली कम्पनी की व्यवस्था चरमरा जाती है। वहीं दूसरी ओर बारिश के साथ कई मोहल्लों में बिजली पूरी तरह बाधित हो जाती है।