✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान शहर के तरवारा मोड़ समीप स्थित नए पीएसएस के खराब पावर ट्रांसफार्मर को रविवार को बदला जाएगा। नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने से पहले खराब पड़े पावर ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा। नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने के बाद बिजली की सप्लाई सुचारू की जाएगी। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि खराब पावर ट्रांसफार्मर को हटाने व नए ट्रासंफार्मर को लगाने के लिए रविवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। अभी टाउन टू, आंदर ढाला व छपिया फीडर को रोटेशन के आधार पर चलाया जा रहा है।
बता दें कि नए पीएसएस के पावर ट्रांसफार्मर में 30 सितंबर की देर रात तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे शहर समेत ग्रामीण इलाके में बिजली की किल्लत उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद 33/11 केभी नए पीएसएस से जुड़े सभी फीडरों को रोटेशन पर चला रही है, इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।