मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत पीएचसी में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

0

छपरा: मातृ मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पीएचसी मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 9 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर बुधवार को लगा जिसमें चार दर्जन से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। विशेष अभियान को लेकर पीएचसी को आकर्षक तरीके से सजाकर स्टॉल और बैलून लगा कर सजाया गया।गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गई, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है। अस्पताल प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में द्वितीय एवं तिमाही गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। शिविर में जांच किये गये 4 दर्जन गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लाबीन, बीपी व अन्य प्रकार की कमी पायी गई। जांच शिविर में डाॅ रिजवान अहमद, डॉ पवन कुमार भारती, डॉ आशीष इकबाल,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार के साथ एएनएम गीता देवी, निर्मला देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। जांच शिविर में महिलाओं को अंडा, केला सहित खाद्य सामाग्री वितरित की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।