परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 10 से 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा। महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में किया जाएगा। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीओ रामबाबू कुमार तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए डीसीएलआर प्रवीण कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे अनुमंडल कार्यालय में बैरिकेडिग की गई है। नामांकन अवधि तक किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीओ ने बताया कि नामांकन कार्य के लिए चुनाव आयोग के गाइड लाइन को पूरी तरह लागू किया जाएगा। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सभी को मास्क लगाना तथा शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मुख्य गेट पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। प्रत्याशियों की जांच के बाद ही कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति होगी।
मतदान के दो दिन पहले सभी मतदान केंद्र होंगे सैनिटाइज
विधानसभा चुनाव को ले इस बार पहली बार कोविड 19 के गाइडलाइन में मतदान होगा। इस संबंध में बीडीओ नंद किशोर साह ने कहा कि महाराजगंज प्रखंड के कुल 210 मतदान केंद्रों को मतदान के दो दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों को भी गाइडलाइन का पालन करना है।