24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी

0
yag

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार स्थित राम जानकी धर्मशाला विद्यालय परिसर में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महायज्ञ के व्यवस्थापक डॉ. उमाकांत भगत ने बताया कि यह महायज्ञ 13 मार्च को कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा और इसकी पूर्णाहुति 16 मार्च को की जाएगी। इस दौरान हरिद्वार के शांतिकुंज के आचार्यों द्वारा संगीत, प्रवचन सहित ज्ञान की दीप जलाई जाएगी। प्रत्येक दिन सुबह में 6 से 7.30 बजे तक सामूहिक जप, प्राज्ञयोग व्यायाम, 8 से 11 बजे तक देवपूजन, अपराह्न 3 से 4 बजे तक कार्यकर्ता गोष्ठी, 5:30 से 8:30 तक संगीत मय प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 16 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली की विदाई दी जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने में अक्षयबर प्रसाद, राघो प्रसाद, मोतीलाल कुशवाहा, रजनीश कुमार आदि जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali