परवेज़ अख्तर/सिवान/गोपालगंज:- जिले के सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र पर बीईओ सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की एक बैठक गुरुवार को की गई। बैठक में छात्रवृत्ति, पोशाक, पुस्तक, एमडीएम राशि की डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खाता में राशि भेजने की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सिधवलिया प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्र के तहत आने वाले प्रधानाध्यापकों को अलग-अलग दो शिफ्टों में बांटकर सोशल डिस्टेंस बरकरार रखते हुए बैठक की गई।
पहले शिफ्ट में संकुल संसाधन केंद्र शेर, सिधवलिया, महम्मदपुर और दूसरे शिफ्ट में अमरपुरा जोगीरहा, झंझवा और महम्मदपुर के संकुलाधीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बीआरपी संदीप कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, संकुल समन्वयक विनय कुमार सिंह, विजेंदर सिंह, विजय श्रीवास्तव नीरज कुमार सहित सभी संकुल समन्वय और एचएम मौजूद थे।