परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में बंद कैदी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की अल सुबह हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2018 में पुलिस ने उसे मधनिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। बतादें कि बीते महीने बीमार पड़ने के कारण उसे 23 जुलाई को मंडल कारा चिकित्सक के अनुसार सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई। बाद में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया था।जहां इलाज के बाद बंदी स्वस्थ हो गया और उसे पुनः जेल पुलिस 6 अगस्त को मंडल कारा में वापस लाया गया.लेकिन फिर वह बंदी बीमार पड़ गया और उसे पुनः रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के पश्चात सोमवार की अल सुबह उसकी मौत हो गयी.
मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतक कैदी रामधन के भाई ने कहा कि मेरे भाई अभी अच्छे तरीके से स्वस्थ नही हुए थे की तभी उन्हें पीएमसीएच से सिवान जेल प्रशासन ने वापस सिवान लाया।और जेल के अंदर अच्छे से देख भाल नहीं हुई। जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से पुनः बीमार पड़ गया।जेल के पदाधिकारियो द्वारा हम सभी को इसकी सूचना भी नहीं दी गई।इसके अलावा मृतक के भाई ने सिवान जेल प्रशासन पर अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है।