परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया पदुम गांव स्थित प्राइवेट स्कूल के संचालक से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख रूपए की रंगदारी की मांग की है। अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने की बाद विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रति दहशत के साए में जीने को विवश हैं। इस संबंध में विद्यालय के संचालक रजनीश रंजन ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि पचपकड़िया पकड़ी बाजार पर एसएनपी पब्लिक स्कूल की चलाता हूं।मेरे मोबाइल पर 29अप्रैल की दोपहर मेरे मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गई।नहीं देने पर जान से मारने तथा मेरे बच्चे का अपहरण कर लेने की धमकी दी गई।इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे विद्यालय में साजिश के तहत अज्ञात अपराधियों द्वारा बम रखकर अपराधियों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है। आसपास के लोगों के प्रयास से स्कूल में रखे बम को पानी में रहकर निष्क्रिय कर दिया गया और इस मामले की जानकारी स्कूल संचालक ने पुलिस को दी।अपराधियों के धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला एक सप्ताह पूर्व संज्ञान में आया है।मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि स्कूल संचालक के संदिग्ध गतिविधियो तथा रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है धमकी देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
प्राइवेट स्कूल संचालक से अपराधियों ने मांगे 5 लाख की रंगदारी
विज्ञापन