परवेज़ अख्तर/सीवान- जेल के अंदर चल रहे विशेष अदालत में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में जेल अधीक्षक के साथ शहाबुद्दीन द्वारा किये गये मारपीट के मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक शिवेद्र प्रियदर्शी ने गवाही दी है। बताते चले कि 23 जून 2011 को यूपी के बलिया से दो अपराधी स्थानानंतरित होकर सीवान जेल में आये थे। उसी समय रूस्तम खान व शंकर दास जेल अधीक्षक के पास आकर कहे कि इन्हे वार्ड नंबर 15 में भेजा जाये।
ये भी पढ़े- शर्मनाक: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को कब्रिस्तान में दफनाया
इस पर जेल अधीक्षक ने कहा कि पहले इनका स्वास्थ्य जांच होगा। उसके बाद वार्ड नंबर पांच में भेजा जायेगा। दूसरे दिन कही अन्य वार्ड में भेजने का प्रवधान है। इस पर शहाबुद्दीन अपने समर्थकों के साथ जेल अधीक्षक के साथ गाली गलौज व मारपीट की। इसकी जानकारी विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने दी है। गवाह तत्कालीन जेल अधीक्षक शिवेद्र प्रियदर्शी का जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने किया। अन्य चार मामलों में आंशिक सुनवायी की गयी। वीडियों क्रांफेंसिग के माध्यम से शहाबुद्दीन की पेशी हुयी।