परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल एवं पीएचसी में वर्षों से एंटी रैबीज सूई नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके लिए लोगों को सिवान सदर अस्पताल जाना पड़ता है। एंटी रेबीज सूई के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन तक को आवेदन भेजा गया था, लेकिन आज तक दोनों अस्पताल को सूई उपलब्ध नहीं हो सकी। इससे लोगों को मजबूरन बाजार से ऊंचे दाम में खरीद कर लगवाना पड़ रहा है। अनुमंडल मुख्यालय के अस्पतालों में एंटी रैबीज की सूई होने से अनुमंडल के महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर, गोरियाकोठी, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लोगों को सहूलियत होगी। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुजाता सुबरई ने बताया कि मैंने ऐंटीरैबिज सूई के लिए विभाग के पदाधिकारियों को कई बार पत्र दिए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि मैंने प्रभार लेने के बाद कई पत्र विभाग को दिया, लेकिन आज तक ऐंटीरैबिज की सूई उपलब्ध नहीं कराई गई।
एंटी रैबीज सुई नहीं रहने से परेशानी
विज्ञापन