परवेज़ अख्तर/सिवान :- कोरोना संक्रमण को ले प्रशासन ने सभी धार्मिक आयोजनों पर जुलूस व बाजे पर प्रतिबंध लगा दी है। रविवार को मोहर्रम को ले शांति व्यवस्था कायम रखने तथा सरकार के आदेशों का पालन करने सुनिश्चित कराने को ले जगह-जगह प्रशासन गश्त करता रहा। काफी संख्या में पुलिस गश्त करती रही। महाराजगंज में एसडीओ रामबाबू कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, थानाध्यक्ष दयानंद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर गश्त करते रहे। वहीं लकड़ी नबीगंज बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, ओपी प्रभारी कुंजबिहारी राय, सीओ अजय कुमार ठाकुर गश्त करते रहे।
वहीं हसनपुरा में बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार गश्त करते रहे। गुठनी के धनौती में बना 125 फीट का ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा जीबी नगर के डीके सारंगपुर में हिदू-मुस्लिम द्वारा बनाया गया ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर छोटे-बड़े ताजिया बनाए गए थे।