सीवान में नुपून शर्मा के खिलाफ प्रोटेस्ट पर रोक, सीवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई फोर्स, प्रोटेस्ट के लिए हाथ में तख्ती लेकर निकला युवक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपून शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के तरफ से प्रोटेस्ट निकालने के आह्ववान के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है।शहर के हर एक चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यह तैनाती सुरक्षा को संज्ञान में रखते हुए की गई है। बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपून शर्मा के द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के गुस्ताख में 13 जून को पूरे दिन सीवान शहर में एहतजाजी जुलूस निकालने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसला लिया था। जिसके बाद अनहोनी के डर से रविवार की देर शाम तक प्रोटेस्ट को स्थगित करने को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक आहूत की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काफी देर तक चले दोनों तरफ से बातचीत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रोटेस्ट निकालने की फैसला को स्थगित कर दिया था। लेकिन सोमवार की सुबह जैसे ही हुई पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। शहर में सन्नाटा फैल गया। कई मुस्लिम समुदाय के लोगों का दुकानें बंद रहा। जिसके बाद सिवान डीएवी मोड पर एसडीएम,एसडीपीओ अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी नगर थाना इंस्पेक्टर और शांति समिति के कुछ लोग सुबह से मुस्तैद दिख रहा है। बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपून शर्मा के खिलाफ शहर के डीएवी मोड़ से लेकर जेपी चौक तक प्रोटेस्ट मार्च निकालने का फैसला लिया था। सोमवार को पूरे शहर में सैप के जवान सड़कों पर घूमते हुए नजर आए।

हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा युवक हिरासत में

शहर में मुस्लिम समुदाय की ओर से आहूत की गई प्रोटेस्ट पर रोक लगाने के लिए चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के बीच एक युवक अपने हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर निकल पड़ा। इसके बाद पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पुलिस ने यथास्थिति उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है।