परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुख्य पार्षद सुभावती देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर चल रहे कार्य की समीक्षा के साथ कई निर्णय लिए गए। बैठक में मैरवा रेलवे स्टेशन से उत्तर बस स्टैंड बनाने की मांग उठी। स्याही नदी के किनारे बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव आया। बोर्ड ने प्रस्ताव पर वार्ड एक में स्याही नदी के किनारे बस स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल सड़क नाली निर्माण को लेकर पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। इस योजना के अंतर्गत आगे के लिए सभी वार्डों से प्रस्ताव प्राप्त किए गए। छठ घाट पर सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की कार्य योजना तय करने पर चर्चा हुई। नगर पंचायत क्षेत्र को एनआइसी से जोड़ने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे करा कर हाउस होल्ड नंबर प्लेट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, उप मुख्य पार्षद मदन बैठा, वार्ड पार्षद रीमा सिंह, बिहारी लाल, घनश्याम प्रसाद, सुशीला देवी, जीनत खातून, मीरा देवी, शबाना खातून, नंदकिशोर प्रसाद, विक्रमा गोड़ आदि उपस्थित थे।
नप बोर्ड की बैठक में बस पड़ाव बनाने का प्रस्ताव
विज्ञापन