पीआरएस पर छह लाख रुपये गबन लगाया आरोप

0
rupess

परवेज़ अख्तर/ सिवान:- सदर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली, भिटौली, सरना एवं कशिला पंचायत में मनरेगा के तहत पूर्व में संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन के नाम पर विकास खाते से लगभग छह लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। दरौली प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुद्दीन अंसारी ने एक आवेदन के माध्यम से जिला के उच्च पदाधिकारियों से यह शिकायत की है कि इन पंचायतों में पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती द्वारा पूर्व में संचालित योजनाओं में बिना मापीपुस्त के लगभग 6 लाख की अवैध निकासी कर ली गई है। आगे पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी दरौली ने बताया कि पीआरएस सुधीर कुमार भारती प्रखंड क्षेत्र के 4 पंचायतों कृष्णपाली, भिटौली, कशिला पचबेनीया एवं सरना के प्रभाव में थे। इसी दौरान महिपलवा सीमा से देवरिया सीमा तक सड़क का मिट्टी करण योजना, प्रखंड परिसर में मनरेगा भवन का निर्माण, पंचायत राज कशिला पचवेनिया में ग्राम बभनौली में केदार चौधरी के खेत से मुख्य सड़क तक मिट्टी कारण एवं ईंटकरण का निर्माण और प्रभाकर पांडेय के घर से रमजान मियां के घर तक सड़क का ईंटकरण एवं मिट्टी करण के नाम पर बिना मापीपुस्त के लगभग छह लाख रुपये का अवैध निकासी कर लिया गया है और इसके बाद भी पीआरएस सुधीर कुमार भारती द्वारा अपने स्थानांतरण के महीनों बाद अवैध रूप से जबरन प्रखंड विकास पदाधिकारी दरौली के आवास पर रहते हुए एक तो अपने द्वारा किए गए अवैध निकासी के मामले की जांच को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड में कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ लगातार दु‌र्व्यवहार करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी हो कि विगत गुरुवार को पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीआरएस भारती का अब तक का कार्यकाल हमेशा ही विवादित रहा है। वहीं पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती का कहना है कि पीओ द्वारा लगाया जा रहा गबन का आरोप बेबुनियाद है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali