गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के कपडा व्यवसायी संजीत गुप्ता के हत्याकांड के 6 दिनों के बाद भी जहा पुलिस हत्या का मामला सुलझा नहीं सकी है। वही इस हत्याकांड के बाद बैकुंठपुर में सैकड़ो की संख्या में व्यवसायी ने जमकर प्रदर्शन किया और बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली बाजार को सुबह से बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारी बैकुंठपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े है। दरअसल बीते 16 नवम्बर को बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली के रेडीमेड कपडा व्यवसायी संजीत गुप्ता की हत्या कर उनके शव को प्रखंड मुख्यालय के समीप नाले में फेक दिया गया था। वे अपना दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। तभी वे शाम साढ़े सात बजे के बाद अचानक लापता हो गए थे। रातभर परिजनो ने उनकी खोजबीन शुरू की और सुबह इसकी जानकारी एसपी और बैकुंठपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया था। लेकिन अगले दिन यानी 18 नवम्बर उनका शव बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में प्रखंड मुख्यालय के सामने निर्माणाधीन नाले में व्यवसायी संजीत गुप्ता का शव बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड की टीम बुलाकर भी मामले की जाँच शुरू कर दी है। लेकिन इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार को सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में लोग सडक पर उतर गए है और गोपालगंज से बैकुंठपुर राजापट्टी होते हुए छपरा पटना जाने वाले मुख्या एसएच-100 को जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े हुए है।
प्रदर्शनकारी बैकुंठपुर थानाध्यक्ष को हटाने और मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग कर रहे है। व्यवसायियो के इस हंगामा और प्रदर्शन से आज दिनभर बैकुंठपुर में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं पुलिस के 48 घंटे के अंदर आरोपोयो की गिरफ़्तारी के आश्वासन पर व्यवसायियों ने 7 घंटे के आंदोलन को खत्म किया जिसके बाद स्टेट हाइवे पर परिचालन शुरू हुआ। व्यवसायियों ने पुलिस को चेताया है की अगर तय समय में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब सभी व्यवसाई फिर से 24 नवंबर को आंदोलन करेंगे।