बस पड़ाव निर्माण कार्य का विरोध कर रहे आक्रोशितों ने किया पुलिस पर पथराव

0

परवेज़ अख्तर/मांझा(गोपालगंज):- जिले के मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर एनएच 28 के किनारे सरकारी जमीन पर बन रहे बस पड़ाव का निर्माण कार्य का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पहुचे मांझा थाना पुलिस पर लोगो ने पथराव कर दिया, जिससे एक एस आई घायल हो गये। बताया जाता है की गुरुवार की शाम उक्त गांव के सरकारी जमीन पर यात्रियों के लिए पूंज लैंड कम्पनी के द्वारा बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर इसी गांव के कुछ लोगो ने इसका विरोध करने लगे,तथा निर्माण कर रहे कर्मियों के साथ गालीगलौज करते हुये निर्माण कार्य को बंद करा दिया। सूचना मिलने पर जाँच करने पहुचे मांझागढ़ थाना पुलिस को देख इसी गांव के राजेश राम,मुन्ना राम ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, पथराव मे थाना के एसआई विजय कुमार सिंह जख्मी हो गए।जिसका इलाज पीएचसी मांझा मे कराया गया।वहीं पुलिस ने राजेश राम को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध मे एसआई विजय कुमार सिंह ने उक्त आरोपी के खिलाफ थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है,जिसमें आरोप लगाया है कि उक्त दोनो आरोपी लाठी डंडे व हथियारो से लैस होकर जान मारने कि नीयत से पुलिस पर हमला किया है।वहीं पूंज लैंड कम्पनी मे कार्यरत मोहन सहनी ने भी थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।जिसमें आरोप लगाया है की वह दानापुर गांव समीप उक्त कम्पनी के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।इसी कम्पनी के द्वारा यात्री सेड के दोनो तरफ पीसीसी के लिए मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था।इसी बीच उक्त दोनो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुये कार्य को बंद कर दिया, तथा मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali