संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में जन मार्च कर किया विरोध प्रदर्शन

0
cab perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान:- संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सिवान की लाखों जनता ने सी ए ए और आने वाले एनआरसी कानून के खिलाफ एक जबरदस्त जन मार्च का आयोजन किया जन मार्च रामराज मोड़ से शुरू होकर थाना रोड होते हुए पुराने बाटा मोड़ से होकर जेपी चौक तक पहुंचा जन मार्च में शहर के हर वर्ग के लोग इस कानून के खिलाफ अपने रोष और गुस्से को व्यक्त किया लोगों के अंदर इस काले कानून के प्रति जबरदस्त गुस्सा था लोगों ने भारत के तिरंगे झंडे को हाथ में थामे हुए और संविधान जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद और सीए वापस लो के गगनभेदी नारों से सिवान के आकाश को चीर के रख दिया यह प्रोटेस्ट मार्च जेपी चौक पर आकर के एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहां पर श्री शिवधारी दुबे की अध्यक्षता में वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक सुर में इस फासिस्ट कानून के खिलाफ लामबंद होने की शपथ ली और जनता उनके इस एहसास और भावना के साथ अपनी तालियों और अपने नारों का सहयोग देती रहे वक्ताओं ने बताया की सी ए ए भारत के संविधान की मूल भावना के विरुद्ध कानून है जोकि भेदभाव पूर्ण और विभाजन कारी प्रवृत्ति को बढ़ावा देता हैperdarsan और जिसके कारण से देश में धार्मिक प्लेस द्वेष कटता और धार्मिक बर्बरता को बढ़ावा मिलता है सभा को पूर्व मंत्री विक्रम कुमार पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव मार्कंडेय दीक्षित परमात्मा राम कांग्रेस नेता एसएम फजले हक अजय तिवारी भीम आर्मी के दीपक कुमार अफजाल इकबाल सना कार्यक्रम के सहसंयोजक नेमत खान सना उल्ला खान ने सभा को संबोधित किया जबकि सभा का संचालन डॉक्टर ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महमूद हसन अंसारी प्रोफेसर हारून शैलेंद्र एहतेशाम उल हक सिद्दीकी नवीन श्रीवास्तव गोपाल प्रसाद त्रिलोकीनाथ मेराज अहमद इरशाद हुसैन साजिद बारी इंजीनियर misbah-ul-haq मोहम्मद सादिक सैयद याकूब अहमद डॉक्टर अमजद खान सैयद आजम अली रब्बानी अब्बास इरफान खान मेराज अहमद इमरान अख्तर इत्यादि ने प्रमुख रूप से अपना योगदान दिया सभा के अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं शिवधारी दुबे ने सीए और एनआरसी के विरोध करने की शपथ करवाई और अंत में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका कार्यक्रम के समाप्त होने पर मंच के प्रतिनिधिमंडल सदर एसडीओ से मिलकर इस कानून के विरोध के संबंध में अपना मेमोरेंडम एसडीओ के हाथों में सौंपा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali