परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के सिरसाव पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पिपरा मठिया वार्ड संख्या 04 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरा कन्या विद्यालय के बूथ को दूसरे जगह पर हटाने की मांग किया है इसको लेकर सिरसा पंचायत के पूर्व मुखिया जाकिर हसन दिलावर उर्फ सलन जी वर्तमान बीडीसी सदस्य सुनील कुमार प्रसाद पूर्व सरपंच आशा देवी ग्रामीण भावी मुखिया प्रत्याशी आशुतोष कुमार चंदन राजीव कुमार भारती के अलावे अन्य लोगों ने बूथ को हटाने के लिए बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया है इन लोगों का कहना है कि यह बूथ सिरसाव पंचायत के वर्तमान मुखिया धनु कुमार भारती के घर से सट्टे है।यह 100 मीटर के परिधि के अंदर है। जिसमें चुनाव के दौरान बूथ छापेमारी होने की संभावना है।पिछले पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों की काफी शिकायत रही।फिर भी बूथ को नही हटाया गया।बूथ हटाने के लिए जिला अधिकारी सभा निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया गया है
क्या कहते है प्रखंड विकास पदाधिकारी:
प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है।जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है।