11 अक्टूबर से दो चरणों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान

0
poliyo abhiyan
  • जूम एप के माध्यम से कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
  • ईंट भट्‌टों व प्रवासी आबादी वाली क्षेत्रों पर होगी विशेष निगरानी
  • निगरानी दल का किया जायेगा गठन

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में 11 अक्टूबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की जायेगी. दो चरणों में पल्स पोलियो अभियान चलेगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर डीएम-सीएस और डीआईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि दो पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है एवं वर्ष 2020 में अभी तक अफगानिस्तान में 19 एवं पाकिस्तान में 53 पोलियो के मरीज पाए गए हैं. जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है. राज्य में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है. इस खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना अत्यंत आवश्यक है. इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के टीके को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना भी आवश्यक है. इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए टीकाकर्मियों दल को प्रशिक्षित किया जायेगा. जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र के बच्चे पोलियो खुराक लेने से छूटने नहीं चाहिए तथा इस पर विशेष निगरानी दल गठित कर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही सूक्ष्म कार योजना में भी सभी क्षेत्रों को सम्मिलित किया जायेगा ताकि कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर

अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र, ईट-भट्ठा, प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा.

11 से 15 अक्टूबर व 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा पोलियो अभियान

सिविल सर्जन डॉ. युदवंश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 11 से 15 अक्टूबर एवं 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में समाहित किया जाएगा. सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. मुख ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए. ट्रांजिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों को ही कार्य पर लगाया जाएगा.

कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान सभी टीकाकर्मी दल को आवश्यक मात्रा में मास्क, गल्ब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. अभियान के दौरान सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है. सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.