परवेज़ अख्तर/सिवान:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 11 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल संचालन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 0 से पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को दवा पिलाने के लिए सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही एक भी बच्चा न छूटे इसका ध्यान रखने की बात कही गई।
प्रशिक्षक डॉ. अजीबुल रहमान व नोडल पदाधिकारी बीके सिंह ने बताया कि इसके लिए 42 टीम व 15 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव में एक आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को बूथों के समीप बैठकर मतदाताओं को सैनिटाइजर, बीपी, बुखार की जांच, ग्लब्स, मास्क आदि देकर मतदान के लिए तैयार कराने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक डॉ. अजीबुल रहमान, नोडल बीके सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल थे। प्रशिक्षण में में अंजू कुमारी, सीमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी, निशा सिंह, रंजना कुमारी, रूबी कुमारी, अरुण देवी आदि शामिल थीं।