परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा स्थित मदरसा गौसिया के कारी समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के मौजी गांव निवासी शेख शहबाज सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शहर के चीक टोली मोड़ के समीप हुई। बताया जाता है कि बुधवार को आयाेजित ईद मिलादुन नबी की तैयारी को लेकर बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय में आए थे। सामान खरीदकर जब वे हसनपुरा मदरसा को लौट रहे थे, उसी दौरान चीक टोली के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद डीबीडीटी के सदस्य नेमत खान ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल कारी का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन

















