पटना: शराब की भट्ठी नष्ट करने पहुंची श्रीनगर पुलिस पर रविवार को मखनाहा गांव में 50 से अधिक महिलाएं व पुरुषों ने लाठी, डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। भीड़ में फंसे थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के सिर पर लाठी लगने से वह घायल हो गये। उनका इलाज श्रीनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव स्थित सुरेंद्र दास, वीरेंद्र दास व रिवेन ऋषि के घर से पुलिस ने 15 लीटर शराब जब्त करने के बाद तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीनों के घर पर छापामारी भी की। उसके घर के पास ही जनक ऋषि के घर में शराब की भट्टी चढ़ी हुई थी। जैसे ही पुलिस टीम भट्ठी को नष्ट करने लगी कि इसी बीच जनक ऋषि की पत्नी छेवनी देवी के नेतृत्व में 50 से अधिक महिलाएं व पुरुषों ने लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले के कारण पुलिस भाग गई लेकिन थानाध्यक्ष भीड़ में फंस गए। भीड़ ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ डंडे से वार करने लगा। इस दौरान लाठी लगने से उनका सिर में भी चोट लगी। बाद में इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। पुलिस के मुताबिक जनक ऋषि कुछ दिन पूर्व ही शराब के मामले में जेल से बाहर निकला है।
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि शराब पकड़ने के लिए गए श्रीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पर जानलेवा हमला किया गया है। इस मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जल्दी ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।