“करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने,
लहू जो बह गया कर्बला में,
उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने”।
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के काजीटोला गांव स्थित मदरसा काजी हसन अनवारुल उलूम के परिसर 6 सितम्बर शुक्रवार की रात 8:00 बजे से शहीदे कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।आयोजित कांफ्रेंस को लेकर को लेकर पूरा मोहल्ला को कमिटी के सदस्यों के द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।जिसको लेकर ग्रामीणों में बड़ी उत्साह देखा जा रहा है।बता दें आयोजित कॉन्फ्रेंस में बिहार, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के कोने -कोने से कई नामी- गिरामी ओलमा व सोअरा भाग ले रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से झारखंड के पूर्णिया से मौलाना अशफाक अजहरी व उत्तर प्रदेश की किछौछा शरीफ से जाने-माने शायर सोहराब अली कादरी भाग ले रहे हैं।इसके अलावा आयोजित कांफ्रेंस में मौलाना इमरान अली, मौलाना राहील कादरी,मौलाना, मोहिब्बे रसूल ,अहमद रजा,गुलाम सरवर ,समेत कई ओलमा व सोअरा भाग ले रहे हैं आयोजित कांफ्रेंस को सफल बनाने में कॉन्फ्रेंस कमेटी के मोहम्मद तौफीक आलम,मो. नूर हाशिम अंसारी, फैयाज अली,दिलशाद अहमद ,जियाउल अली ,मोनू अली,अरमान बाबू ,नफीस बाबू ,इमरान अली, अमजद अली उर्फ नेता जी, नौशाद अहमद , पसमांदा नेता रहमतुल्लाह अंसारी,शमीम अंसारी,गुड्डू अंसारी,कमर अंसारी,जफर बाबू,समेत सभी ग्रामीणों का आसपास के भी ग्रामीण लगे हुए हैं।बता दें कि आयोजित कॉन्फ्रेंस में दूर-दराज से आने वाले श्रोताओं के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा खाने पीने के प्रबंध भी किए गए हैं। महिलाओं को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था कमिटी द्वारा की गई है।उक्त आशय की जानकारी तरवारा बाजार के बिसाती मोहल्ला निवासी इमरान अली ने देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात से कॉन्फ्रेंस का आगाज किया जाएगा। जो शनिवार की अलसुबह तक चलेगी।उन्होंने ने बताया कि बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से आने वालें कई नामी -गिरामी शायर के नातियाँ कलाम अपने सुरीली आवाज से पढ़ कर जलवा बिखेरेंगे। आम लोगों के सहयोग से इस प्रोग्राम का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है।