परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के नगवां गांव में सोमवार की रात नमाज ए ऐसा के बाद मखदूम शाह रहमतुल्ला अलैह के उसे मुकद्दस के मौके पर फैजाने ओलिया कॉंफ्रेंस का आयोजन किया गया था। मौके पर सभी समुदाय के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ता पटना के डॉ. मुफ्ती अब्दुल कादिर नईमी साहब ने लोगों को बताया कि हर मजहब को सभी धर्म के लोगों का सम्मान करनी चाहिए। उन्होंने- “न तीर से ना तलवार से इस्लाम फैला है मोहब्बत की बुनियाद से’ उन्होंने कहा कि अल्लाह एवं ईश्वर के नाम लेने से हमारे घर में चमक सी आ जाती है तथा इंसान के दिल से हर चीज की पहचान होती है। इंसान को अल्लाह से प्रेम करना चाहिए, सभी धर्मों का इंसान एक ही होता है। ईश्वर का भेजा हुआ हम सभी अवतार हैं। कुरान से सभी दुखों का हाल होता है और हमें रौशनी मिलती है। हमारे तकदीर पर नबी का नाम होता है हमें भागवत गीता से भी प्यार है। जब- जब धर्म का नुकसान होता है तो ओलिया अल्लाह का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि कुरान से बड़ा कोई नहीं है, इससे हमें शिक्षा एवं रोशनी तथा टेक्नोलॉजी मिलती है। यह महीना रमजान का बहुत ही पवित्र होता है। मौलाना गुलाम गोश कादरी, शायरी इस्लाम, हसन नवाज शिवानी, नौशाद छपरवी मौलाना अजहर रजा एवं अन्य उलेमा शिरकत की। मौके पर रियाजुद्दीन, अब्दुल रहमान, मोहम्मद नूरेन सफदर अली, अब्बास अली, मो. कलीम, मुन्ना मुस्ताक, खुर्शीद आलम, अमजद अली, नवाज हुसैन आदि उपस्थित थे।
कुरान से हमें देता है इंसान बनने की नसीहत
विज्ञापन