मशरख कृषि भवन से अनुदानित दर रबी के बीज वितरण शुरू

0

छपरा: मशरख प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन से कृषि विभाग की ओर से रवी फसल की बुआई के लिए गेहूं,चना के बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है। किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण के लिए पिछले वर्ष से प्रक्रिया में फेरबदल किया गया है। पूर्व में किसानों को बीज के अनुदान की राशि बाद में बैंक के खाता में भेजी जाती थी। जिसमें कई तरह की प्रक्रिया के कारण बहुत किसान बीज के अनुदान की राशि से वंचित रह जाते थे। नई प्रक्रिया के तहत किसानों को अनुदान की राशि खाते में नहीं जाएगी। बल्कि विभिन्न प्रभेदों के बीज की कीमत के अनुसार अनुदान की राशि काटकर तत्काल किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीज वितरण को लेकर विभाग द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेकर बीज वितरण किया जा रहा है जिसमें गेहूं,चना का बीज हैं। मौके पर कृषि आइटी पदाधिकारी मणीश तिवारी ने बताया कि किसानों को सशक्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। किसानों को कृषि यंत्र से लेकर बीज तक सरकार अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है। इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है। इन्हीं योजनाओं में से सरकार के द्वारा एक योजना मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 500 क्विटल गेहूं बीज का वितरण किया जा चुका है वही इस बार बीज सही समय पर उपलब्ध हो सका है जिसे 10 दिसंबर तक किसानों के बीच उपलब्ध करा दिया जाएगा।