तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सुलह कराने पटना पहुंचीं राबड़ी देवी! JDU और BJP पर बोला हमला

0

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार की शाम पटना पहुंचीं. इस दौरान पटना हवाई अड्डा पर उतरते ही उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच में लड़ाई है इसपर उन्होंने कहा कि लड़ाई मेरे घर में नहीं बल्कि बीजेपी और जेडीयू के बीच है. राबड़ी ने कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में दोनों सीटों से आरजेडी की जीत होगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद राबड़ी देवी सीधे बड़े बेटे तेजप्रताप के घर पहुंचीं. हालांकि तेजप्रताप अपने घर पर नहीं थे. इसकी वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट पर ही राबड़ी देवी ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वह ठीक हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों आरजेडी और अपने परिवार से नाराज चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कह दिया था कि तेजप्रताप पार्टी में हैं कहां वो तो निकाले जा चुके हैं. इसके बाद शिवानंद तिवारी बैकफुट पर आ गए थे.

स्टार प्रचारक के नाम से तेजप्रताप को किया गया गायब

वहीं आरजेडी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी तेजप्रताप का नाम नहीं गायब कर दिया है जिसको लेकर भी बवाल मचा था. इसको लेकर तेजप्रताप ने शनिवार को ही ट्वीट किया और कहा कि उनका नाम नहीं है स्टार प्रचारक में इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम होना चाहिए था. इसके पहले तेजप्रताप ने कहा था कि लालू को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है.