✒️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीआरपी शाखा के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने गुरुवार को सिवान नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला। यहां आरएएफ के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर विस्तृत जानकारी हासिल की। वहीं पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत नगर थाना परिसर में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट ए के विद्यार्थी एवं नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने किया। ए के विद्यार्थी ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार हमें यह रूटीन कार्य प्रत्येक चार माह पर करना है।
रैपिड एक्शन फोर्स परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक इत्यादि जानकारियां एकत्रित करना तथा क्षेत्र की सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों तथा दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर कम से कम समय पर उस पर नियंत्रण किया जा सके।
असिस्टेंट कमांडेंट रवि प्रकाश ने विस्तृत रूप से अपने कार्यक्रम के संबंध में लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से हमें संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करना है। पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारे संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स मार्च करेगी। शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि बड़ी मस्जिद, पुरानी किला, बनिया टोली, हाफिज जी चौक, नवलपुर यहां के संवेदनशील इलाके हैं।
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, विकास कुमार सिंह जीसू, राजीव रंजन राजू, सुधीर कुमार जयसवाल, मोहम्मद कलीम, सैयद माज अरफी, संतोष रावत, मोहम्मद चांद, सलीम सिद्दीकी, प्रो इसरार अहमद, उमैर फरीद, इजहार अहमद, डा अली असगर, कृष्णा जी, कुमार कार्तिक आनंद समेत नगर के अनेक बुद्धिजीवी एवं व्यवसाई उपस्थित थे।