- प्रमुख और उपप्रमुख पद के कई दावेदारों ने बीडीसी पद के लिए भरे नामजदगी के पर्चे
- 27 अक्तूबर तक ही है नामांकन की आखिरी तारीख
- 10 टेबुल लगाए गए हैं पांच पदों के नामांकन के लिए
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में आठवें चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए कई धुरंधर मैदान में उतर ही रहे हैं। कई अलगे दो दिनों में अपना पर्चा भरेंगे। सबसे अधिक गहमागहमी मुखिया पद के उम्मीदवारों के बीच है। हालांकि, बीडीसी पद के लिए भी उम्मीदवारी कम नहीं दिख रही नामांकन के चौथे सोमवार को मुखिया पद के लिए 46 तो बीडीसी पद के लिए 56 अभ्यार्थियों ने नामांकन के लिए अपना पर्चा भरा। मुखिया पद के लिए कुशहरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, टारी पंचायत से निर्वतमान मुखिया रिंकू देवी, निखती कला पंचायत से पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, गोधन कुमार चौबे और पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि बीडीसी पद के लिए करसर पंचायत के भाग-2 से निवर्तमान प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह व दिघवलिया पंचायत से मनोज सिंह ने नामांकन कराने के लिए पर्चा भरा। शाम 5 बजे तक वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लाइन में लगे हुए थे। पंच पद के लिए 45 और वार्ड सदस्य पद के लिए 270 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल भरा। सोमवार को नामांकन कराने वालों की भारी भीड़ होने से काम करते-करते कर्मियों व अधिकारियों के पसीने छुट गए।
पुरूषों से कम नहीं है महिला उम्मीदवारों की संख्या
पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत के आरक्षण के साथ भागीदारी मिलने से यें मुखर होने लगीं हैं। तभी तो पुरूष से महिलाएं भी पीछे नहीं रह रही है। सोमवार को मुखिया पद के लिए हुए कुल 46 नामांकन में 19 महिला और 18 पुरूष उम्मीदवार शामिल रहे। जबकि बीडीसी पद के लिए कुल 56 अभ्यर्थियों में 29 पुरूष अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया तो 27 महिलाओं ने भी पर्चा भरा। इधर सरपंच पद के 18 पुरूष व 19 महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कार्य के दौरान आरओ टेबुल पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार मौजूद रह रहे हैं। विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कैंपस में सीओ अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर और सीआई महावीर मांझी बने रह रहे हैं। नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार 26 अक्टूबर और आखिरी दिन बुधवार 27 अक्टूबर को अब तक नामांकन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।