परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर के टारी बाजार के समीप चवर में अचानक आग लग गई जिसमें चवर में करीब ढाई सौ से तीन सौ एकड़ गेंहू जल कर बर्बाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह घटना चवर में ही कंपाइन मशीन से गेहूं काटने के दौरान घटी. मशीन से निकली चिंगारी और पछुआ हवा ने किसानों की कमर तोड़ के रख दिया. देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि सभी की बुद्धि काम करना बाद कर दिया. इस घटना की सूचनां ग्रामीणों द्वारा स्थानीय व जिला प्रशासन को सूचना दी. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आई तब तक सैकड़ों किसानों की गेहूं की फसल को अग्नि देव अपने आवेश में ले चुके थे.
इस आग लगी में यह चार सौ क्षमता वाला फायर बिग्रेड उट के मुंह में जीरा वाली कहावत सिद्ध हुआ. यह आग पर काबू किसानों द्वारा रहर का झांग, मिट्टी व अन्य प्रकार से पाई गई. मगर किसानों के हाथ कुछ भी नहीं लगा. इस प्रकार की आग की घटना प्रखंड़ की इतिहास् में पहली बार बताई जा रही है. दिघवलिया पंचायत का बीडीसी नागेंद्र मिश्रा ने बताया को यह इतिहास में पहली बार की घटना है. जिससे किसानों को कमर टूट चुकी है. यह चवर में दिघवलिया, पिपरा, मजीलसा व टारी गांव की किसानों की जमीन पड़ती है. जो करीब दो से तीन सौ करीब किसान फसल की सिंचाई कर अपने जीविका के साथ बच्चों का पालन पोषण करते है.