परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला पैक्स अध्यक्ष पर धान की खरीदारी नहीं करने एवं मनमानी करने का आरोप लगा किसानों द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन किया गया था। किसानों ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन पदाधिकारियों को दिया था। इसकी सूचना पर सिसवन बीसीओ रेयाज अहमद ने पहुंच किसानों को उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर तथा जूस पिला अनशन तोड़वाया।
मालूम हो को किसान पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं खरीदे जाने और धान की खरीदारी में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा जय किसान आंदोलन के बैनर तले किसान दीपक सिंह, रत्नेश्वर समेत अन्य किसान अनिश्चितकाल के लिए अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार की देर शाम बीसीओ द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी से वार्ता कर तथा किसानों को समझा-बुझा अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर सदर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जुबेर अहमद, ऋण पदाधिकारी रंजीत सिंह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजू सिंह आदि उपस्थित थे।