रघुनाथपुर: हेडमास्टर संग बीडीओ ने किया बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में वीडियो अशोक कुमार ने प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैठक किए. बैठक के दौरान वीडियो श्री कुमार ने बताया कि मतदान किसी के पूर्व सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय में न्यूनतम सुविधाएं जैसे बिजली आपूर्ति पेयजल आपूर्ति विद्यालय भवन और शौचालय की सफाई जैसे सुविधाओं को दुरुस्त कर ले. इसके साथ ही विद्यालय के निकट ऐसे सरकारी भवन जो विद्यालय के समीप हो और मतदान केंद्र के रूप में चयनित हो ऐसे भवन में विद्यालय स्तर से उपस्कर की व्यवस्था कराई जाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक की शुरुआत में सभी प्रधानाध्यापकों से जिनके  विद्यालय में मतदान केंद्र स्थापित हो वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई. श्री कुमार ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया वैसे शिक्षक जो निर्वाचन कार्य हेतु किसी कोषांग में प्रतिनियुक्त हो उन्हें निदेशित किया जाय कि  दशहरा और अन्य अवकाश अवधि के दौरान भी मुख्यालय में बने रहे. मौके पर बीडीओ डॉ राजकुमारी, अनिल कुमार मिश्र उपेंद्र सिंह, वाजिद हुसैन अंसारी सहित प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.