परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को प्रखंड के टारी पंचायत में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन का काम स्थानीय मुखिया रिंकू देवी की देखरेख में शुरू हुआ. इस दौरान सैनिटाइजेशन करने वाले कर्मी युद्ध स्तर पर छिड़काव करते देखे गए. पंचायत के भाटी तथा टारी बाजार में वार्ड नंबर एक से लेकर आठ तक की गलियों व ग्रामीणों के दरवाजों, नल आदि जगहों को सैनिटाइज किया गया. कर्मियों के साथ वार्ड सदस्य साथ में मौजूद रहे, जो सार्वजनिक स्थलों तथा घरों की पहचान करा कर छिड़काव कराते दिखे.
पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने बताया इस कार्य के लिए हमने सभी वार्डो को दो भाग में बांटकर दो छिड़काव की गाड़ियां तैनात की है. जिसमें बुधवार से काम चालू है. हालांकि प्रखंड के अंदर कोरोना के बढ़ते मामले में पंचायत के टारी बाजार को छोड़कर अन्य गांव में उतने मामले नहीं मिले थे. लोगों ने पहले दौर के महामारी को देखते हुए अपनी पुख्ता सुरक्षा शुरूआती दिनों में ही चालू कर दी थी. गांव के अंदर छिड़काव को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की. बताया कि कोरोना के दौर में सरकार को हर माह में प्रत्येक गांव के अंदर कम से कम चार बार छिड़काव जारी रखने की जरूरत है.