परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला से होकर गुजरने वाली अमवारी-टारी नहर में उपजे खर पतवार की सफाई गंडक विभाग द्वारा नहीं कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर जेसीबी की माध्यम से सोमवार को शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि नहर में खर-पतवार, जंगल-झाड़ उगने से सैकड़ों हेक्टेयर उपजाऊ जमीन की सिंचाई पानी के अभाव में नहीं हो पाती थी। इसको लेकर कई बार विभाग से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जेसीबी से नहर की सफाई कराने का निर्णय लिया गया।
राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चांदपुर वितरणी नहर से अमवारी- टारी नहर में जंगल झाड़ के कारण काफी दिनों से पानी नहीं पहुंचा है। इस कारण सैकड़ों हेक्टयर भूमि में खेती प्रभावित हो रही है। अब नहर की सफाई होने से पानी पहुंचेगा और किसान अपनी फसलों की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे। नहर की सफाई होने के बाद पानी के लिए गंडक विभाग से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्रित कर कराया जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर राजीव श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, राजन सिंह, जितेंद्र पटेल, राजनाथ सिंह, मनबोध सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।