परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन घाट समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु मकर संक्रांति के माैके पर स्नान करेंगे। इसको लेकर घाटों की साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर कई जगह बैरिकेडिंग भी किए गए हैं। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से अंचलाधिकारी निखिल कुमार ने नरहन घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया।
साथ ही घाट की स्थिति का जायजा लिया तथा कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। सीओ ने बताया कि इस दौरान चार गोताखोर की तैनात की गई जो 15 जनवरी को शाम तक घाटों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस बल तैनाती भी की गई है। ज्ञात हो कि मकर संक्रांति के अवसर स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा पूजा व दान पुण्य करते हैं। इस दौरान मिठाई, परचून, पूजा सामग्री, खिलौने आदि की दुकानें सजती हैं।