परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर मांझी-रघुनाथपुर-गुठनी पथ एसएच 70 स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ एन कुमार ने जिला पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। इस प्रकार की करवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर बाजार में अतिक्रमण के कुल तीन मामले निष्पादन की स्थिति में है। पहला शिव मंदिर तालाब, दूसरा डाकघर के सामने पूर्व सरपंच जमीर हसन के घर के पीछे एवं बरइठा पोखरा से लेकर परउल तालाब तक मुख्य नाले को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की सारी कार्रवाई करीब पूरी कर ली गई है।
सीओ ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक पत्र देकर वास्तविक रिपोर्ट मांगी है, ताकि इसकी मापी कर स्थायी अतिक्रमण हटाया जा सके। ज्ञात हो कि मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे पर लगे अस्थायी अतिक्रमण को 26 अप्रैल को मुक्त कराया गया था। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद बाजार के कुछ लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। पुनः अतिक्रमणकरियों द्वारा अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया गया है।