परवेज अख्तर/सिवान: सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट ने मंगलवार मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति पंजी, विधि-व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही दवा की उपलब्धता तथा बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की भी जानकारी ली। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र मांझी ने सिविल सर्जन को अस्पताल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि एक्सरे मशीन होने के बावजूद भी मरीज बाहर एक्सरे कराने को मजबूर होते हैं। उन्होंने सीएस से अस्पताल परिसर में निःशुल्क एक्स रे की सुविधा की सूचना पट अंकित कराने की मांग की। इस मौके पर सीएस से प्रभारी डा. नरेंद्र पाठक को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम, डा. संजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।