रघुनाथपुर: एकजुट होने पर आदिवासी समाज का विकास संभव : मुर्तजा अली कैसर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को अखिल भारतीय गोड़ महासंघ के तत्वावधान में विश्व आदि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मदन साह गोड़ ने की। इस मौके पर आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति तथा एकजुटता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुर्तजा अली कैसर ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आदिवासी समाज पिछड़ा हुआ है। इनके एकजुट होने पर ही आदिवासी समाज का विकास संभव है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 09 at 8.30.41 PM

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक आदिवासी समाज संगठित नहीं होगा तथा विकास के मुख्य धारा में नहीं जुड़ेगा। उन्होंने का केंद्र एवं राज्य सरकार को इन समाज के उत्थान की मांग की। जदयू जिला सचिव सुशील कुमार गुप्ता ने कहा आदिवासी समाज आज भी विकास से वंचित हैं। देश की आजादी में इस समाज का बड़ा याेगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोड़ ने किया। कार्यक्रम को सुग्रीव गोड़ उर्फ ज्ञानी, जितेंद्र गोड़, सोनू गोड़, मुन्ना गोड़, रामप्रवेश गोड़ आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर गोड़ समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।