रघुनाथपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में पायी गयी गड़बड़ी

0
nirikshan
  • सीडीपीओ ने सेविकाओं को कार्य में सुधार लाने की दी चेतावनी
  • 02 सौ 2 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का किया गया वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही विभिन्न सेवाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का विजिट भी किया जा रहा है। आईसीडीएस निदेशालय व डीपीओ आईसीडीएस के निर्देश पर शानिवार को प्रखंड के 202 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया। टीएचआर वितरण के दौरान सीडीपीओ राहुल शंकर ने दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। टीएचआर वितरण के दौरान कई आंगनबाड़ी केन्द्रों में जांच के क्रम में मिली अनियमितता पायी गयी। सीडीपीओ ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। सेविकाओं को अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। कहा कि आगे से किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके साथ ही सीडीपीओ उन केन्द्रों से स्पष्टीकरण मांगा, जहां पर अनियमितता पायी गयी। सेविकाओं को बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ पोषाहार का वितरण लाभुकों में वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ ने प्रखंड के चकरी, खुजवा, कुशहरा, संठी, करसर, राजपुर, दिघवलिया, टारी और पंजवार पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों का टीएचआर वितरण के दौरान औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ ने बताया कि कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण का कार्य संतोषजनक नहीं मिला है। केन्द्रों पर साफ-सफाई की स्थिति भी सराहनीय नहीं थी। केन्द्र पर बच्चों की संख्या भी काफी कम दिखी। जांच के क्रम में कई लाभार्थियों ने पोषाहार काफी कम मात्रा में दिए जाने की शिकायत की। जांच के क्रम में महिला पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी, जसीला कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक आशीष श्रीवास्तव, सांख्यिकी सहायक उपेंद्र कुमार व कार्यपालक सहायक अर्जुन मिश्रा थे।