रघुनाथपुर: समय पर नहीं मिला गोताखोर, कुआं में डूबने से हुई युवक की मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार के दक्षिण टोला में रविवार की रात कुएं में गिरे एक युवक की मौत समय पर गोताखोर के नहीं मिलने के कारण डूबने से हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को कुआं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रघुनाथपुर दक्षिण टोला निवासी हरेराम यादव उर्फ भुदुल यादव के पुत्र राहुल यादव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई यह कह रहा था कि युवक मोबाइल में गेम खेल रहा था और अनियंत्रित होकर कुंआ में गिर गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि कुछ लोगों का कहना था कि स्वजनों की फटकार से नाराज होकर युवक ने कुंआ में कूदकर जान दी है। इस मामले में पुलिस ने यूडी दर्ज की है। स्वजनों के अनुसार राहुल यादव किसी काम से बाहर निकला था तभी वह कुएं में गिर पड़ा। ग्रामीणों ने उसके कुएं में गिरने की सूचना स्वजनों को दी। स्वजन ग्रामीणों की मदद उसे कुएं से निकालने का प्रयास किए लेकिन असफल रहे। रात्रि में ठंड होने के कारण किसी गोताखोर के नहीं मिलने से राहुल करीब दो घंटे तक कुएं में ही गिरा रहा। घटना की जानकारी होते ही आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निखिल कुमार, थानाध्यक्ष तनवीर आलम, एसआइ सन्नी रजक, एएसआइ संजय सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुएं में अधिक पानी होने तथा किसी गोताखोर के नहीं मिलने के कारण राहुल कुएं में करीब दो घंटे तक पड़ा रहा इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने यूडी दर्ज की है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि राहुल अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता भुदुल यादव के कई वर्ष से अस्वस्थ चल रहे हैं।