रघुनाथपुर: कुत्ते ने 70 लोगों को काटा, अस्पताल में चल रहा इलाज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक कुत्ता के आतंक से लोग दहशत में हैं। कुत्ता ने 24 घंटे में आधा दर्जन गांवों के करीब 70 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। इसमें करीब 51 लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। शेष अन्य का इलाज अन्य अस्पतालों में किया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को अस्पताल में करीब 51 लोगों का उपचार कर एंटी रैबिज की सूई दी गई है। साथ में उन्हें एंटी रैबिज का पूरा डोज लेने की सलाह दी गई।बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कुत्ता ने आदमपुर गांव में करीब 20 लोगों को काट कर घायल कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। कुत्ता के काटने से घायल लोगों का इलाज कराने का सिलसिला सोमवार की सुबह शुरू हुआ तो मंगलवार तक चलता रहा। इस दौरान राजपुर, लक्षीपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, नरहन, मुरारपट्टी एवं गंभीरार गांव लोगों के लोग कुत्ता की काटने से करीब 70 लोग जख्मी हो गए हैं। ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्ता काटने से पीड़ितों लोगों की संख्या 70 से अधिक हो सकती है। कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है।