रघुनाथपुर: एक घर से दो अर्थी उठने से माहौल हुआ गमगीन, गांव में पसरा सन्नाटा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में पिकअप की चपेट में आने सास-बहू की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एक घर से दो अर्थी उठने से पूरे गांव में शोक का माहौल है। बताया जाता है कि बुधवार की रात रोझनी देवी एवं उनकी पतोह चंद्रावती देवी भोजन करने के बाद बैठकर आपस में बातचीत कर रही थी। तभी रघुनाथपुर से छपरा की ओर तेज गति से जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर उनकी झोपड़ी में घुस गया। पिकअप की चपेट में आने से रोझनी देवी एवं चंद्रावती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा चालक को पिकअप समेत पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि रोझनी देवी को पांच पुत्र हैं तथा उनकी बहू चंद्रावती देवी को एक लड़का व एक लड़की है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं पिकअप के धक्के से घायल रामायण मांझी एवं रामदयाल राम की पत्नी पचरत्नी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मौके पर जिला लोजपा (रा) नेता राजबली मांझी ने इस घटना में संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के स्वजन को जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। वहीं राजद नेता नागेंद्र मांझी एवं जिला पार्षद उमेश पासवान ने भी प्रशासन से मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग की है।