रघुनाथपुर: जांच शिविर में 142 मरीजों के आंखों की जांच

0
  • मोतियाबिंद के रोगियों के लिए शिविर लगता है
  • हरनाथपुर गांव में नेत्र जांच शिविर आयोजित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव में अखंड ज्योति आई हॉस्पीटल, मस्तीचक, शीतलपुर की ओर से गुरूवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ. हेमंत कुमार, मनोज कुमार और शिवबालक यादव ने मरीजों के नेत्रों की जांच की। शिव स्नेही स्मृति न्यास के तत्वाधान में आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 142 मरीजों के आंखों की जांच हुई। डॉ. नागेन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मरीजों की सेवा में दिलीप सिंह, नथुन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पारसनाथ सिंह, परशुराम सिंह,जयप्रकाश पांडेय, शशांक शेखर, पीयूष कुमार व अर्जुन सिंह ने अपना योगदान दिया। न्यास के सचिव डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दो बार अखंड ज्योति हॉस्पीटल के चिकित्सकों द्वरा मोतियाबिंद के रोगियों का चयन के लिए शिविर लगाया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चयनित मरीजों का मुफ्त में मस्तीचक शीतलपुर (सारण) स्थित अखंड ज्योति अस्पताल में सर्जरी किया जाता है। मरीजों को बस से लेकर यहां से जाया जाता है। फिर ऑपरेशन सफल होने के बाद समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित उनके घर तक पहुंचा दिया जाता है। मरीजों को मुफ्त में लेंस तो लगता ही है। दवा, चश्मा देने के साथ ही मुफ्त में रहने की व्यवस्था भी की जाती है।