परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने प्रिया ज्वेलर्स दुकान पर तीन राउंड फायरिंग की थी। इस दौरान दुकान मालिक टारी निवासी उमेश शर्मा एवं उनके पुत्र सोनू शर्मा बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में दुकान मालिक उमेश शर्मा ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी में रघुनाथपुर, सिसवन, चैनपुर ओपी, असांव, आंदर, एमएच नगर थाने की पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों द्वारा आभूषण व्यवसायी से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
टारी बाजार में एक साल में पांच बार बदमाशों ने दिया आपराधिक घटनाओं को दिया अंजाम :
थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप बदमाशों ने एक साल में पांचवीं बार आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया है। इस क्रम में बदमाशों ने व्यवसायी एवं आम लोगों को निशाना बनाया है। ज्ञात हो कि एक फरवरी 2023 में सरस्वती पूजा में नर्तकी के डासं के विवाद में बदमाशों ने नर्तकी गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद सात फरवरी 23 को टारी निवासी युवक विक्की भगत को बदमाशों ने गोली हत्या कर दी थी। वहीं 11 जून 23 को थाना का महरौली निवासी बाइक मिस्त्री नसरुद्दीन मियां को घर जाने के क्रम में बदमाशों ने जानलेवा हमले की नीयत ने बदमाशों ने उन पर फायरिंग की थी। इसके बाद 19 जून 23 को बदमाशों ने टारी निवासी विक्की बैठा एवं गभीरार निवासी अंशु कुमार सिंह को वाट्सएप मैसेज के माध्यम से बुलाकर गोली मारकर घायल कर दिया था। उसके बाद रविवार को बदमाशों ने उमेश शर्मा के आभूषण दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।
—